महत्त्वपूर्ण प्रश्न ( बी ए प्रथम सेमेस्टर – हिंदी )

(1) यह प्रश्न व्याख्या से सम्बंधित होगा जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्य-पुस्तक ‘मध्यकालीन काव्य कुंज’ से चार पद्यांश व्याख्या के लिए दिए जाएंगे | परीक्षार्थी को किन्हीं दो की सप्रसंग व्याख्या करनी होगी | यह प्रश्न 12 ( 6+6 ) अंक का होगा |

(i) कबीरदास के पदों की व्याख्या ( बी ए – हिंदी, प्रथम सेमेस्टर )

(ii) सूरदास के पदों की व्याख्या ( बी ए हिंदी – प्रथम सेमेस्टर )

(iii) कवितावली ( तुलसीदास )

(iv) मीरा ( Mirabai )

(v) बिहारीलाल के दोहों की व्याख्या ( Biharilal Ke Dohon Ki Vyakhya )

(vi) घनानंद के पद

(vii) रसखान के पदों की व्याख्या

(2) यह प्रश्न ‘मध्यकालीन काव्य कुंज’ में दिए गए कवियों के साहित्यिक परिचय व उनके काव्य के कला पक्ष व भाव पक्ष से सम्बंधित होगा | इसमें दो प्रश्न पूछे जायेंगे जिनमें से परीक्षार्थी को किसी एक का उत्तर देना होगा | यह 8 अंक का होगा |

(i) कबीरदास का साहित्यिक परिचय ( Kabirdas Ka Sahityik Parichay )

(ii) सूरदास का साहित्यिक परिचय ( Surdas Ka Sahityik Parichay )

(iii) सूरदास का श्रृंगार वर्णन ( Surdas Ka Shringar Varnan )

(iv) सूरदास का वात्सल्य वर्णन ( Surdas Ka Vatsalya Varnan)

(v) तुलसीदास का साहित्यिक परिचय ( Tulsidas Ka Sahityik Parichay )

(vi) तुलसीदास की भक्ति-भावना ( Tulsidas Ki Bhakti Bhavna )

(vii) मीराबाई का साहित्यिक परिचय

(viii) कवि बिहारी का साहित्यिक परिचय ( Kavi Bihari Ka Sahityik Parichay )

(ix) कवि बिहारी की काव्य-कला ( Kavi Bihari Ki Kavya Kala )

(x) घनानंद का साहित्यिक परिचय ( Ghananand Ka Sahityik Parichay )

(xi) रसखान का साहित्यिक परिचय

(3) इस प्रश्न के अंतर्गत निर्धारित पाठ्य पुस्तक ‘मध्यकालीन काव्य कुंज’ से छः लघूत्तरी प्रश्न पूछे जायेंगे जिनमें से परीक्षार्थी को किन्हीं चार का उत्तर देना होगा | यह प्रश्न 16 ( 4*4) अंक का होगा |

(i) कबीरदास की भक्ति-भावना |

(ii) कबीरदास की काव्य-कला |

(iii) कबीर की सामाजिक चेतना ( Kabir Ki Samajik Chetna )

(iv) सूरदास का वात्सल्य वर्णन ( Surdas Ka Vatsalya Varnan)

(v) सूरदास का श्रृंगार वर्णन ( Surdas Ka Shringar Varnan )

(vi) सूरदास की भाषा |

(vii) तुलसीदास की काव्य-कला |

(viii) तुलसीदास की भक्ति-भावना ( Tulsidas Ki Bhakti Bhavna )

(ix) तुलसीदास की समन्वय भावना |

(x) मीराबाई की प्रेम-साधना ( भक्ति-भावना ) |

(xi) बिहारी की काव्य-कला |

(xii) बिहारी का श्रृंगार वर्णन |

(xiii) घनानंद की प्रेमानुभूति | अथवा घनानंद प्रेम की पीर के कवि हैं | स्पष्ट कीजिये |

(xiv) रसखान की काव्य-कला |

(4) इस प्रश्न में ‘हिंदी साहित्य का आदिकाल’ से चार प्रश्न पूछे जायेंगे जिनमें से परीक्षार्थी को किन्हीं दो का उत्तर देना होगा | यह प्रश्न 16 ( 8+8 ) अंक का होगा |

(i) आदिकाल की परिस्थितियां ( Aadikal Ki Paristhitiyan )

(ii) आदिकाल / वीरगाथा काल की प्रमुख प्रवृत्तियाँ ( Aadikal / Veergathakal Ki Pramukh Visheshtaen )

(iii) आदिकाल का नामकरण और सीमा निर्धारण ( Aadikaal Ka Naamkaran aur Seema Nirdharan)

(iv) रासो काव्य परंपरा ( Raso Kavya Parampara )

(5) इस प्रश्न में ‘हिंदी साहित्य का आदिकाल’ से चार लघूत्तरी प्रश्न पूछे जायेंगे जिनमें से परीक्षार्थी को किन्हीं दो का उत्तर देना होगा | यह प्रश्न 10 ( 5+5 ) अंक का होगा |

(i) आदिकाल की परिस्थितियां ( Aadikal Ki Paristhitiyan )

(ii) आदिकाल / वीरगाथा काल की प्रमुख प्रवृत्तियाँ ( Aadikal / Veergathakal Ki Pramukh Visheshtaen )

(iii) आदिकाल का नामकरण और सीमा निर्धारण ( Aadikaal Ka Naamkaran aur Seema Nirdharan)

(iv) रासो काव्य परंपरा ( Raso Kavya Parampara )

(v) आदिकालीन सिद्ध साहित्य का संक्षिप्त परिचय |

(vi) आदिकालीन नाथ साहित्य का संक्षिप्त परिचय |

(vii) पृथ्वीराज रासो की प्रामाणिकता पर विचार |

(6) इस प्रश्न में काव्यशास्त्र पर आधारित चार प्रश्न पूछे जायेंगे जिनमें से परीक्षार्थी को किन्हीं दो का उत्तर देना होगा | यह प्रश्न 10 (5+5 ) अंक का होगा |

(i) काव्य : अर्थ, परिभाषा एवं स्वरूप ( बी ए हिंदी – प्रथम सेमेस्टर )( Kavya ka Arth, Paribhasha Avam Swaroop )

(ii) काव्य के प्रमुख तत्त्व ( Kavya Ke Pramukh Tattv )

(iii) काव्य गुण : अर्थ, परिभाषा और प्रकार ( Kavya Gun : Arth, Paribhasha Aur Swaroop )

(iv) छंद ( Chhand ) : दोहा, सोरठा, चोपाई, बरवै |

(v) अलंकार : अनुप्रास, यमक, श्लेष, उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा, मानवीकरण, अतिशयोक्ति |

(7) इस प्रश्न के अंतर्गत सम्पूर्ण पाठ्यक्रम से 1-1 अंक के 8 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे | यह प्रश्न 8 अंक का होगा |

वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( हिंदी ) बी ए प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर ( Objective Type Questions, BA Hindi,1st Semester )

यह भी पढ़ें

महत्त्वपूर्ण प्रश्न ( बी ए द्वितीय सेमेस्टर – हिंदी )

महत्त्वपूर्ण प्रश्न ( बी ए तृतीय सेमेस्टर – हिंदी )

महत्त्वपूर्ण प्रश्न ( बी ए चतुर्थ सेमेस्टर – हिंदी )

महत्त्वपूर्ण प्रश्न ( बी ए पंचम सेमेस्टर – हिंदी )

महत्त्वपूर्ण प्रश्न ( बी ए षष्ठ सेमेस्टर – हिंदी )