सौरमंडल में पृथ्वी ( भूगोल, कक्षा-6 ) ( The Earth in the Solar System )

सौरमंडल में पृथ्वी
सौरमंडल में पृथ्वी

◼️ सूर्य,  चंद्रमा तथा वे सभी वस्तुएं जो रात को आसमान में चमकते हैं ; खगोलीय पिंड कहलाती हैं |

◼️ वे खगोलीय पिंड जो गर्म होते हैं तथा गैसों से बने होते हैं जिनके पास अपनी ऊष्मा तथा प्रकाश होता है ; उन्हें तारा कहते हैं | सूर्य भी एक तारा है |

◼️ तारामंडल ( Planetarium ) : तारों का एक ऐसा समूह जो आकाश में विशेष आकृति के रूप में नजर आता है ; उसे तारामंडल या नक्षत्र मंडल ( Planetarium )  कहते हैं | अर्सा मेजर या बिग बियर ( वृहत सप्तर्षि ) ऐसा ही एक नक्षत्र मंडल है |

◼️ सप्तर्षि की सहायता से हम ध्रुव तारे ( Pole Star ) की स्थिति के विषय में जान सकते हैं |  ध्रुव तारा ( Pole Star ) आसमान में हमेशा एक ही स्थान पर रहता है |

◼️ग्रह ( Planet ) :  ऐसे आकाशीय पिंड जो सूर्य ( The Sun )  के चारों ओर चक्कर लगाते हैं ;  उन्हें ग्रह ( Planet )  कहते हैं | इनका अपना प्रकाश तथा ऊष्मा नहीं होती |

🔷 ग्रह को अंग्रेजी में प्लेनेट ( Planet )  कहते हैं |  यह शब्द ग्रीक भाषा के ‘प्लेनेटाइ‘ शब्द से बना है जिसका अर्थ होता है-परिभ्रमण अर्थात चारों ओर घूमने वाला |

◼️ बृहस्पति, शनि तथा अरुण (यूरेनस) के चारों ओर छल्ले हैं |  यह छल्ले विभिन्न पदार्थों के असंख्य छोटे-छोटे पिंडों से बनी पट्टियां हैं |  पृथ्वी से इन छल्लो को केवल शक्तिशाली दूरबीन की सहायता से ही देखा जा सकता है |

◼️ उपग्रह ( Satellite ) : ग्रहों के चारों ओर परिक्रमा करने वाले आकाशीय पिंडों को उपग्रह कहते हैं |  हमारी पृथ्वी का केवल एक उपग्रह है – चंद्रमा |

चन्द्रमा का व्यास पृथ्वी के व्यास का केवल एक चौथाई है | यह पृथ्वी से केवल 3, 84,400 किलोमीटर दूर है |

Other Related Posts

ग्लोब : अक्षांश रेखाएं व देशांतर रेखाएं ( भूगोल, कक्षा-6) ( Globe : Latitudes And Longitudes ) ( NCERT, Geography, Class 6,Chapter 2 )

पृथ्वी की गतियां ( भूगोल, कक्षा 6) ( Motions Of The Earth )( NCERT, Geography, Class 6, Chapter 3 )

पृथ्वी के प्रमुख परिमंडल ( भूगोल, कक्षा-6) ( Major Domains Of The Earth )( NCERT, Geography, Class 6, Chapter 5 )

पृथ्वी के प्रमुख स्थल रूप ( भूगोल, कक्षा-6) ( Major Landforms Of The Earth ) ( NCERT, geography,Class 6, Chapter 6 )

भारत : जलवायु, वनस्पति तथा वन्य प्राणी ( भूगोल, कक्षा-6) ( India : Climate, Vegetation and Wildlife ( NCERT, Geography, Class -6, Chapter 8 )

सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन-1 ( कक्षा – 6 ) ( Social And Political Life-1) ( NCERT, Political Science, Class – 6 )

अशोक एक अनोखा सम्राट जिसने युद्धों का त्याग कर दिया ( इतिहास, कक्षा-6 ) ( Ashoka, The Emperor Who Gave Gave Up War ) ( NCERT, History, Class 6, Chapter 8 )

ईश्वर में अनुराग (कक्षा 7) ( Devotional Paths To The Divine )

13 thoughts on “सौरमंडल में पृथ्वी ( भूगोल, कक्षा-6 ) ( The Earth in the Solar System )”

Leave a Comment