बगुलों के पंख ( Bagulon Ke Pankh ) : उमाशंकर जोशी

नभ में पाँती-बँधे बगुलों के पंख,

चुराए लिए जाती वे मेरी आँखें |

कजरारे बादलों की छाई नभ छाया,

तैरती साँझ की सतेज श्वेत काया |

होले होले जाती मुझे बांध निज माया से |

उसे कोई तनिक रोक रक्खो |

वह तो चुराए लिए जाती मेरी आँखें

नभ में पाँती-बँधे बगुलों की पाँखें |

प्रसंग — प्रस्तुत काव्यांश हिंदी की पाठ्यपुस्तक ‘आरोह भाग 2’ में संकलित ‘बगुलों के पंख’ नामक कविता से अवतरित है | इसके कवि श्री उमाशंकर जोशी जी हैं | इसमें कवि ने आकाश में उड़ रहे बगुलों के माध्यम से प्रकृति का सुंदर चित्र प्रस्तुत किया है |

व्याख्या — कवि कहता है कि बगुले पंक्ति-बद्ध होकर आकाश में उड़े चले जा रहे हैं | उनके पंख अत्यंत आकर्षक लग रहे हैं | वह इतने मनोहारी हैं कि मेरी आंखें एकटक उन्हीं को देख रही हैं | लगता है जैसे वे मेरी आंखों को चुरा कर ले जा रहे हैं अर्थात मेरी आंखें लगातार उनकी उड़ान का पीछा कर रही हैं | आकाश में काले बादलों की छाया फैली हुई है उसे देख कर ऐसा लगता है मानो सांय काल की श्वेत चमकीली काया आकाश में तैर रही हो | यह दृश्य धीरे-धीरे कवि को अपने जादू में बांध रहा है | कवि लगातार इस दृश्य को देखना चाहता है | इसीलिए वह कहता है कि कोई इस दृश्य को पल भर के लिए रोक ले ताकि वह कुछ देर और इस रमणीक दृश्य का आनंद ले सके | इसीलिए कवि कहता है कि आकाश में पंक्ति-बद्ध उड़ रहे बगुलों के सुंदर पंख उसकी आंखों को चुराए लिए जा रहे हैं |

यह भी देखें

छोटा मेरा खेत ( Chhota Mera Khet ) : उमाशंकर जोशी

आत्मपरिचय ( Aatm Parichay ) : हरिवंश राय बच्चन

दिन जल्दी जल्दी ढलता है ( Din jaldi jaldi Dhalta Hai ) : हरिवंश राय बच्चन

पतंग ( Patang ) : आलोक धन्वा

कविता के बहाने ( Kavita Ke Bahane ) : कुंवर नारायण ( व्याख्या व अभ्यास के प्रश्न )

बात सीधी थी पर ( Baat Sidhi Thi Par ) : कुंवर नारायण

कैमरे में बंद अपाहिज ( Camere Mein Band Apahij ) : रघुवीर सहाय

सहर्ष स्वीकारा है ( Saharsh swikara Hai ) : गजानन माधव मुक्तिबोध

उषा ( Usha ) शमशेर बहादुर सिंह

बादल राग : सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ( Badal Raag : Suryakant Tripathi Nirala )

बादल राग ( Badal Raag ) ( सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ): व्याख्या व प्रतिपाद्य

कवितावली ( Kavitavali ) : तुलसीदास

लक्ष्मण मूर्छा और राम का विलाप ( Lakshman Murcha Aur Ram Ka Vilap ) : तुलसीदास

गज़ल ( Gajal ) : फिराक गोरखपुरी

रुबाइयाँ ( Rubaiyan ) : फिराक गोरखपुरी