पत्रकारिता के प्रकार / क्षेत्र या आयाम

पत्रकारिता के प्रकार
पत्रकारिता के प्रकार

आरंभ में पत्रकारिता केवल समाचारों के संकलन व प्रकाशन तक ही सीमित थी परंतु बढ़ती हुई जनसंख्या, लोगों की बदलती रुचियों, सामाजिक-राजनीतिक परिवर्तनों और विज्ञान के नए-नए आविष्कारों ने पत्रकारिता को विविध आयामी बना दिया है | आज पत्रकारिता का क्षेत्र केवल समाचार पत्र तक सीमित न रहकर दूरदर्शन, आकाशवाणी, चलचित्र, इंटरनेट आदि क्षेत्रों तक विस्तृत हो गया है | विषय के दृष्टिकोण से भी पत्रकारिता में व्यापकता आई है | आरंभ में पत्रकारिता केवल राजनीतिक घटनाक्रम को लिए हुए होती थी | लेकिन आज राजनीति के साथ-साथ धर्म, अर्थ, संस्कृति, समाज, खेल, सिनेमा, मनोरंजन, साहित्य, व्यापार, बैंकिंग आदि सभी क्षेत्रों से संबंधित सामग्री पत्रकारिता का विषय बन गई है | इस आधार पर पत्रकारिता के निम्नलिखित प्रकार हैं : —

(1) अनुसंधानात्मक / अन्वेषी या खोजी पत्रकारिता

अन्वेषी पत्रकारिता में पत्रकार एक जासूस की भांति कार्य करता है | इसमें पत्रकार अपनी ईमानदारी, प्रतिभा और तत्परता के बल पर शारीरिक जोखिम उठाकर गुप्तचर के रूप में कार्य करता हुआ किसी समाचार की तह तक पहुंचता है तथा किसी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है | बॉब ग्रीन का अन्वेषी पत्रकारिता के संबंध में कथन है – “जिस तथ्य को कोई छुपाना चाहे, उसे प्रकाश में लाना ही अन्वेषी पत्रकारिता है |” अमेरिका का ‘वॉटरगेट कांड’ तथा भारत का ‘ताबूत घोटाला’ उजागर करना इसके सुंदर उदाहरण हैं |

(2) आर्थिक पत्रकारिता

अर्थ से जुड़े विभिन्न कार्यकलापों और गतिविधियों को उद्घाटित करना ही आर्थिक पत्रकारिता है | वर्तमान समय में आर्थिक पत्रकारिता सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गई है | पूंजी बाजार, वस्तु बाजार, बैंक, श्रम, उद्योग, बजट, शेयर, राष्ट्रीय आय विभिन्न वस्तुओं की मांग, उत्पादन, मंदी, तेजी सरकार की विभिन्न आर्थिक योजनाओं आदि से संबंधित समाचार प्रकाशित करना आर्थिक पत्रकारिता का कार्य है | प्रत्येक दैनिक समाचार पत्र में प्रतिदिन व्यापार जगत से संबंधित एक वरिष्ठ होता है | इसके अतिरिक्त व्यापार और वाणिज्य से संबंधित अनेक दैनिक, साप्ताहिक और मासिक पत्र-पत्रिकाएं भी प्रकाशित होती हैं | विभिन्न दूरदर्शन चैनल भी प्रतिदिन आर्थिक जगत के समाचार दिखाते हैं | व्यापार, वाणिज्य और बिजनेस से संबंधित अलग टीवी समाचार चैनल भी बन चुके हैं |

(3) कृषि पत्रकारिता

भारत एक कृषि प्रधान देश है | भारत की अधिकांश जनसंख्या गाँवों में निवास करती है जिसका मुख्य व्यवसाय कृषि है | इसलिए किसानों तथा ग्रामीण जनता की समस्याओं तथा उन समस्याओं के समाधान के लिए कृषि पत्रकारिता का जन्म हुआ | कृषि पत्रकारिता द्वारा ग्रामीण परिवेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, उर्वरक, कीटनाशक, पशुपालन, कृषि संयंत्र, उत्तम बीज, मौसम की जानकारी, फसल बोने का सही समय आदि की जानकारी दी जाती है | सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं से किसानों को अवगत कराया जाता है | विभिन्न फसलों का बाजार भाव, फल उत्पादन, दुग्ध उत्पादन आदि से संबंधित समाचार कृषि पत्रकारिता के अंतर्गत आते हैं |

(4) खेल पत्रकारिता

आधुनिक युग में खेल और खिलाड़ियों के प्रति जनता की रुचि बढ़ती जा रही है | क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल आदि अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के परिणाम जानने की उत्सुकता खेल-प्रेमी जनता में सदा बनी रहती है | जब विभिन्न प्रतियोगिताओं के संबंध में विशेषज्ञ अपनी टिप्पणियां प्रस्तुत करते हैं तो उसे पाठक बड़े चाव से पढ़ते हैं | पत्रकारिता के अंतर्गत खेल और खिलाड़ियों से संबंधित विभिन्न समाचारों को प्रकाशित किया जाता है | खेल पत्रकारिता के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों से अवगत कराने के साथ-साथ आगामी प्रतियोगिताओं के विषय में जानकारी दी जाती है | इसमें कब किस टीम का मैच किसके साथ होगा और कहाँ होगा आदि जानकारी दी जाती है | आज सभी समाचार पत्रों में खेल समाचारों के लिए एक अलग पृष्ठ या कोना होता है | खेलों से संबंधित साप्ताहिक-मासिक पत्र-पत्रिकाएं भी हैं ; जैसे – क्रिकेट सम्राट | दूरदर्शन पर भी खेल समाचार प्रसारित किए जाते हैं |

(5) चित्रपट पत्रकारिता / फिल्मी पत्रकारिता

फिल्मों में पुराने समय से ही लोगों की रुचि रही है | लोग फिल्मी कलाकारों के प्रति दीवाने होते हैं | उन्हें आने वाली फिल्मों की जानकारी प्राप्त करना व फिल्मों में कार्य करने वाले अभिनेता-अभिनेत्रियों के संबंध में जानने की इच्छा बनी रहती है | फिल्म-प्रेमियों की इसी जिज्ञासा को शांत करने का कार्य फ़िल्मी पत्रकारिता करती है | फिल्मी पत्रकारिता में फिल्मों के अभिनेता-अभिनेत्रियों के साक्षात्कार, फिल्मों की समीक्षा, फिल्म जगत से संबंधित पुरस्कार तथा अन्य संबंधित जानकारियां दी जाती हैं | यही नहीं फिल्मी कलाकारों के निजी जीवन से संबंधित समाचार भी समाचार पत्रों में छपते हैं | प्रत्येक समाचार पत्र में दैनिक रूप से या साप्ताहिक रूप से फिल्मों से संबंधित पृष्ठ छपता है | सिनेमा ( चित्रपट ) से संबंधित अलग से मासिक पत्रिकाएँ भी छपती हैं ; जैसे – फिल्मी दुनिया, फिल्मी कलियां, मायापुरी, स्टारडस्ट आदि |

(6) बाल पत्रकारिता

बाल पत्रकारिता का प्रमुख कार्य बच्चों के मानसिक , सामाजिक और नैतिक विकास के लिए रोचक एवं ज्ञानवर्धक सामग्री प्रकाशित करना है | बाल पत्रकारिता के अंतर्गत बच्चों के लिए सचित्र गीत, कहानियां, लोक कथाएं आदि प्रकाशित की जाती हैं | एक समय बाल पत्रकारिता बच्चों की शिक्षा का एक महत्वपूर्ण साधन होती थी | सचित्र कहानियों को पढ़कर बच्चा अक्षर ज्ञान सीखता था | परंतु तकनीकी विकास के कारण अब मुद्रित कहानियों का स्थान टी वी और इंटरनेट पर प्रसारित होने वाली एनीमेटेड फिल्मों ने ले लिया है | यही कारण है कि एक समय लगभग हर बच्चे की पहली पसंद रही ‘चंदा मामा’ और ‘चंपक’ जैसी पत्रिकाएं अब धीरे-धीरे अपनी लोकप्रियता खोने लगी हैं |

(7) रेडियो पत्रकारिता

रेडियो पत्रकारिता के अंतर्गत रेडियो पर प्रसारित होने वाले समाचार बुलेटिन, सामयिक समीक्षा आदि कार्यक्रम आते हैं | वास्तव में रेडियो एक श्रव्य साधन है जिस पर पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने वाले समाचारों की भाँति सभी प्रकार के समाचारों और घटनाक्रमों को प्रसारित किया जाता है | रेडियो पर भी समाचार पत्रों की भांति बच्चों, किसानों, जवानों, बेरोजगारों तथा विभिन्न व्यवसायों से जुड़े हुए लोगों से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है | रेडियो समाचार और रेडियो कार्यक्रमों का क्षेत्र भी समाचार पत्र-पत्रिकाओं की भांति विस्तृत एवं व्यापक है |

(8) दूरदर्शन पत्रकारिता

टी वी पर प्रसारित होने वाले विभिन्न समाचारों, डॉक्युमेंट्रीज, साक्षात्कारों और समीक्षाओं को दूरदर्शन पत्रकारिता के अंतर्गत सम्मिलित किया जा सकता है | टी वी एक दृश्य श्रव्य साधन है | अत: टी वी रेडियो और समाचार पत्र-पत्रिकाओं की अपेक्षा अधिक लोकप्रिय है | दूरदर्शन पत्रकार को अपने साथ छायाकारों को ले जाना पड़ता है छायाकार चित्रों से तथा पत्रकार अपनी वाचन कला से इसे रोचक और प्रभावशाली बना देते हैं | दूरदर्शन पत्रकारिता का एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस पर दुनिया के किसी भी कोने में घटित होने वाली घटना को तुरंत दर्शकों तक पहुंचाया जा सकता है | वर्तमान में टीवी पत्रकारिता के समक्ष रेडियो और पत्र-पत्रिकाएं अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं |

(10) स्वास्थ्य पत्रकारिता

लोगों में स्वास्थ्य-संबंधी जागरूकता पैदा करना, समय-समय पर फैलने वाली विभिन्न बीमारियों से सचेत करना, उनसे बचने के उपाय व सावधानियां बताना आदि स्वास्थ्य पत्रकारिता के विभिन्न कार्य हैं | रेडियो, टीवी चैनल और सभी पत्र-पत्रिकाओं में इससे संबंधित सामग्री प्रकाशित-प्रसारित की जाती है | ‘आरोग्य धाम’ और ‘आरोग्य सुधाकर’ जैसी पत्रिकाएं स्वास्थ्य पत्रिकाओं के अंतर्गत आती हैं |

(11) विज्ञान पत्रकारिता

विज्ञान पत्रकारिता के अंतर्गत विज्ञान के क्षेत्र में हुए अद्यतन अनुसंधानों की जानकारी प्रदान की जाती है | विज्ञान पत्रकारिता विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े हुए छात्रों, अनुसंधानकर्ताओं व वैज्ञानिकों के लिए अत्यंत लाभदायक है | जहां लगभग सभी समाचार पत्र-पत्रिकाओं में विज्ञान-क्षेत्र के समाचार प्रकाशित किए जाते हैं वहीं अलग से विज्ञान संबंधी पत्रिकाएं भी प्रकाशित होती हैं ; जैसे – विज्ञान कला, विज्ञान जगत, विज्ञान कीर्ति, विज्ञान भारती आदि विज्ञान पत्रकारिता के अंतर्गत आती हैं |

(12) विधि पत्रकारिता

विधि पत्रकारिता का प्रमुख कार्य लोगों को उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों से अवगत कराना तथा उनमें अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूकता पैदा करना है | इस पत्रकारिता के अंतर्गत देश के कानूनों, मौलिक अधिकारों, मानहानि, अदालत-अवमानना, सूचना का अधिकार , कॉपीराइट, पुस्तक पंजीयन नियम आदि अनेक जानकारियां प्रदान की जाती हैं | वही पत्रकार विधि पत्रकारिता को सही प्रकार से अंजाम दे सकता है जिसे विधि और कानून की अच्छी जानकारी हो |

🔷 निष्कर्षत: कहा जा सकता है कि पत्रकारिता का क्षेत्र अत्यंत व्यापक है | आवश्यकता और समय के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर परिवर्तन और परिवर्द्धन हो रहा है | पत्रकारिता के उपर्युक्त क्षेत्रों के साथ-साथ संसदीय पत्रकारिता, संदर्भ पत्रकारिता, व्याख्यात्मक पत्रकारिता, फोटो पत्रकारिता, वृतांत पत्रकारिता आदि का महत्व भी बढ़ता जा रहा है |

यह भी देखें

पत्रकारिता के प्रकार / क्षेत्र या आयाम

पत्रकारिता : अर्थ, परिभाषा स्वरूप एवं महत्त्व ( Patrakarita : Arth, Paribhasha, Swaroop Evam Mahatv )

हिंदी पत्रकारिता का उद्भव एवं विकास ( Hindi Patrakarita Ka Udbhav Evam Vikas )

टिप्पण या टिप्पणी : अर्थ, परिभाषा, उद्देश्य, विशेषताएं और प्रकार

फीचर का अर्थ, परिभाषा, स्वरूप, विशेषताएँ / गुण

संक्षेपण : अर्थ, विशेषताएं और नियम ( Sankshepan : Arth, Visheshtayen Aur Niyam )

Leave a Comment